छपरा में सीएसपी संचालक को गोली मार कर अपराधियों ने ढाई लाख लूट की घटना को अंजाम दिया है। बताया जाता है कि भारतीय स्टेट बैंक से पैसा निकालकर दो सीएसपी संचालक वापस अमनौर जा रहे थे। तभी अमनौर के ख़ोरीपाकर खर्ग पेट्रोल पम्प के आगे सुनसान जगह के पास पीछे से हैमलेट व मास्क लगाए दो अपराधी आए और आगे से उनको घेर लिया तथा पैर में गोली मारकर दो लाख तीस हजार रुपया लूट कर फरार हो गए।
पिपराही का है पीड़ित
पीड़ित सीएसपी संचालक स्थानीय थाना क्षेत्र के पिपराही गांव निवासी देव नारायण राय का पुत्र दीपक कुमार बताया जाता है। दीपक ढोरलाही अभिमान में डॉ अखिलेश कुमार सिंह का सीएसपी संचालन करता था। वह स्वयं पैसा लेकर आता था और ग्राहकों को देता था। बताया जाता है कि अपराधी बैंक से ही उसके पीछे लगे हुए थे।
घायल को डॉक्टरों ने पटना रेफर किया
घायल युवक को स्थानीय ग्रामीण आनन फानन में लेकर सामुदायिक अस्पताल लाए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया। इस मामले में अमनौर थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार मौके पर पहुंचे। क्षेत्र के चारो तरफ नाकाबंदी कर छापेमारी जारी कर दी गई है।