सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार (CUSB) के अंडरग्रेजुएट (यूजी) कोर्सेज (पाठ्यक्रमों) में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) यूजी 2023 के माध्यम से शुरू हो गई है। परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में सीयूएसबी सहित देश भर के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों एवं अन्य सहभागी उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए 21 मई, 2023 से अलग-अलग पालियों में आयोजित की जाएगी।
RJD विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, शराबबंदी से जुड़ा है मामला
नए पाठयक्रम की शुरुआत
सीयूएसबी के जन संपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि इस वर्ष से विश्वविद्यालय कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह की पहल पर क्षेत्र की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए स्नातक स्तर पर एक नया कार्यक्रम (पाठ्यक्रम) शुरू करने जा रहा है। नया व्यावसायिक पाठ्यक्रम 4 वर्षीय बीएससी एग्रीकल्चर स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर एंड डेवलपमेंट के तहत 60 सीटों के साथ शुरू किया जा रहा है। इसके साथ -साथ विश्वविद्यालय ने तीन अन्य स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं जिनमें 5 वर्षीय एकीकृत बीए एलएलबी ऑनर्स (कुल इनटेक 132 सीटें), 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बीएड (कुल इंटेक 63 का सीटें) और 4 वर्षीय एकीकृत बीएससी बीएड (कुल इंटेक 63 सीटें) शामिल हैं।
CUET प्रवेश परीक्षा के बाद होगा नामांकन
परीक्षा नियंत्रक कुमार कौशल ने कहा कि सीयूएसबी में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 13 भाषाओं क्रमशः तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, गुजराती, उड़िया, बंगाली, असमिया, पंजाबी, अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू में आयोजित की जाएगी। सीयूएसबी में प्रवेश के लिए चार स्नातक (अंडरग्रेजुएट) पाठ्यक्रमों के लिए निर्दिष्ट प्रश्नपत्रों में उपस्थित होना अनिवार्य है जिनका विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.cusb.ac.in पर उपलब्ध है। कौशल ने विशेष तौर पर ज़ोर देकर कहा कि सीयूएसबी के यूजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीयूईटी प्रवेश परीक्षा के लिए निर्देशती सभी प्रश्नपत्रों में अर्जित अंकों के आधार पर ही मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी और नामांकन किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
बता दें कि सीयूएसबी में नामांकन के लिए इच्छुक योग्य अभ्यर्थी सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट www.cuet.samarth.ac.in के माध्यम से 12 मार्च 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले, अभ्यर्थी पात्रता मानदंड और चुने जाने वाले निर्दिष्ट प्रश्न पत्रों के लिए सीयूएसबी की आधिकारिक वेबसाइट www.cusb.ac.in ज़रूर देखें। परीक्षा नियंत्रक कुमार कौशल ने बताया कि जिन उम्मीदवारों ने वर्ष 2023 में 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है या परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, वे भी सीयूईटी-2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं।