दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) अकादमिक उत्कृष्टता के पथ पर अग्रसर है और विश्वविद्यालय परिवार के सामूहिक प्रयास से नई-नई उपलब्धियां हासिल होती है। इसी दौरान सीयूएसबी में आगामी अकादमिक सत्र से नए पाठय्रकम शुरू किए जायेंगे। इस बात की घोषणा कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह ने की। अपने सम्बोधन में कुलपति प्रो सिंह ने कहा कि मुझे यह बताने में अपार हर्ष हो रहा है कि विश्वविद्यालय में आगामी अकादमिक सत्र से बीएससी एग्रीकल्चर साइंस एवं एमएससी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की पाठ्यक्रम शुरू किए जायेंगे। मगध छेत्र, बिहार एवं पड़ोसी राज्यों में कृषि पर आधारित अर्थवयस्था एवं आमलोगों की निर्भरता और अवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
राष्ट्रीय शिक्षा निति (एनईपी) 2020 के तहत लिया जा रहा यह निर्णय
कुलपति ने कहा कि देश एवं वैश्विक स्तर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की तरफ तेज़ी से बढ़ रही निर्भरता के मद्देनज़र एमएससी पाठ्यक्रम को प्रारंभ किया जाएगा। इन पाठ्यक्रमों को शुरू करने के लिए आवश्यक कारवाई की जा रही है और आशा है कि आगामी अकादमिक सत्र से नामांकन के लिए घोषणा निकट भविष्य में की जाएगी। कुलपति ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा निति (एनईपी) 2020 को विश्वविद्यालय के पाठय्रकम में बहुलता से अपना लिया गया है और इन पाठ्यक्रमों के शुरू होने से एनईपी को पूर्णतः अपनाने की दिशा में हम आगे बढ़ेंगे। राष्ट्रीय शिक्षा निति के साथ-साथ सीयूएसबी भारतीय शिक्षा प्रणाली को अपनाने की दिशा में भी अग्रसर है जिससे विश्वविद्यालय को अपने को देश एवं दुनिया में एक उत्कृष्ट संस्थान के रूप में स्थापित कर पाएगा।