दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (CUSB) के मीडिया विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. सुजीत कुमार भारत सरकार द्वारा गठित हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य बनाए गए हैं। जन सम्पर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि डॉ. सुजीत कुमार को सदस्य मनोनीत करने के संबंध में भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग ने एक अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना के माध्यम से बताया गया है कि नए समिति के गठन के संबंध में भारत सरकार ने राजपत्र अधिसूचना जारी कर दी है।
Income Tax Raid: मधुबनी के मशहूर डॉक्टर दंपती के ठिकानों पर छापेमारी जारी
CUSB के कुलपति ने दी बधाई
सरकारी आदेश के अनुसार इस समिति के गठन की सुचना प्रधानमंत्री कार्यालय, सभी मंत्रालयों, राज्य सरकारों, केंद्र शासित प्रदेशों को दे दी गई है. साथ ही साथ आम लोगों की जानकी के लिए इसे भारतीय राजपत्र में भी अधिसूचित कर दिया गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह ने डॉ. सुजीत की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।
वर्ष 2012 से मीडिया के प्रोफ़ेसर है डॉ. सुजीत
पूरी जानकारी देते हुए डॉ. सुजीत ने खुद बताया कि यह समिति वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करेगी। इस समिति के अध्यक्ष वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री होंगे तथा वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री इसके उपाध्यक्ष होंगे। इस समिति में कुल 14 सदस्य हैं और कार्यकाल गठन की तारीख से 3 साल तक होगा। समिति का कार्य संविधान की राजभाषा संबंधी प्रावधानों, राजभाषा अधिनियम व नियम में निर्धारित सिद्धांतों आदि के संबंध में सलाह देना है। साथ ही साथ केंद्रीय हिंदी समिति और राजभाषा विभाग द्वारा सरकारी कामकाज के लिए हिंदी के प्रयोग के संबंध में निर्धारित नीतियों और निर्देशों के कार्यान्वयन में भी भूमिका निभाना है। बता दें कि डॉ. सुजीत कुमार वर्ष 2012 से सीयूएसबी के जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन विभाग में कार्यरत हैं और इससे पूर्व उन्हें विभिन्न मीडिया संस्थानों के कार्य करने का अनुभव भी है।