साइबर फ्रॉड आम लोगों के साथ खास लोगों के साथ भी हो सकता है। इसी की बानगी बिहार में दिख रही है। आईपीएस व होमगार्ड डीजी शोभा अहोतकर के नाम पर साइबर फ्रॉड का प्रयास किया गया है। इसमें लोगों से पैसे वसूलने की कोशिश हुई है। अब इस मामले की जांच EOU कर रही है।
EOU की जांच के अनुसार मोबाइल नंबर 94785319672 पर डीजी की तस्वीर लगाकर साइबर ठग प्रधान अग्निक जितेंद्र कुमार और सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार को अवैध तरीके से मैसेज भेजकर पैसे की मांग कर रहे हैं। मामला सामने आने के बाद डीजी के विशेष कार्य पदाधिकारी (ओएसडी) अमन कुमार सिंह ने यह मामला ईओयू के एसपी को लिखित रूप से देकर केस दर्ज कराया है। आवेदन में कहा गया है कि 23 जुलाई को कार्य के दौरान यह जानकारी प्राप्त हुई कि डीजी शोभा ओहतकर के नाम पर कार्यालय स्टाफ से वाट्सएप के माध्यम से पैसे की मांग की जा रही है।
अब EOU ने इस मामले में जांच के लिए टीम बनाई है। डीएसपी सह थानाध्यक्ष सर्वेश चंद्र को जांच पदाधिकारी बनाया है। शुरुआती जांच में ठगों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा नंबर श्रीलंका का बताया जा रहा है। जबकि पहले पाकिस्तान के नंबर के इस्तेमाल में आने की सूचना मिली है।