बिहार में आय दिन साइबर अपराध से जुड़ा मामला सामने आ रहा है। लगातार लोग इस जालसाजी के लपेट में आ रहे है। ताजा मामला पटना से आ रहा है। जहां शातिरों ने बिजली काटने और नल जल योजना में शिकायत के नाम पर दो लोगों के अकाउंट से पैसा उड़ा लिया। बताया जा रहा ही कि अपराधियों ने चोरी के मोबाइल से दो लोगों के खाते से हजारों रुपये ट्रांसफर कर लिया। जिसके लिए पीड़ितों ने थाने मे केस दर्ज कराया है।
बिजल बिल की धमकी
साइबर अपराधियों ने बिजल बिल जमा करने के बहाने गांधी मैदान थाने में चालक के पद पर कार्यरत विपिन कुमार के खाते से नौ हजार 999 रुपये निकाल लिए। पीड़ित के मुताबिक 17 नवंबर को विपिन के मोबाइल फोन पर बिजली बिल भुगतान करने को लेकर अंजान नंबर से मैसेज आया था। उस नंबर पर कॉल करने पर शातिर ने विपिन को एक एप डाउनलोड करने को कहा। बिल भुगतान करने के लिए पीड़ित ने बैंक के एटीएम कार्ड की जानकारी मांगी और उनके खाते से नौ हजार 999 राय उड़ा लिया।
नल-जल योजना के शिकायत कर पर उड़ाया पैसा
एक और मामला 22 नवंबर का है। जहां दानापुर निवासी नीरज कुमार ने नल जल योजना की शिकायत को लेकर सर्च इंजन पर संबंधित विभाग का नंबर ढूंढ़ उसपर फोन किया था। इसके तुरंत बाद शातिरों ने उनके वाट्सएप पर एक लिंक भेज फोन किया। नीरज के डाउनलोड करते ही उसका फोन हैक हो गया और उनके खाते से 73 हजार रुपय शातिरों ने उड़ा लिया।