राजद नेता तेजस्वी यादव आज छातापुर प्रखंड के कबीर कृपानाथ उच्च प्लस टू विद्यालय हरिहरपुर मैदान में चुनावी सभा को सम्बोधित करने पहुंचे। जहां उनके साथ वीआईपी के सुप्रीमो मुकेश सहनीऔर सांसद मनोज झा भी पहुंचे। तेजस्वी ने इंडिया गठबंधन के राजद प्रत्याशी चंद्रहास चौपाल के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में तेजस्वी यादव ने चुनावी वादा किए। तेजस्वी ने कहा हमारी सरकार बनी तो एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी, महिलाओ को एक लाख रूपये सालाना सहायता राशि प्रदान की जाएगी। सिलेंडर की कीमत घटकर 500 में की जाएगी। 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जायेगी।
‘मुद्दे की बात नहीं.. गुड़-गोबर, मछली-तितली, हिंदू- मुस्लिम करने बिहार आते है मोदी’
‘देश का सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है’
तेजस्वी ने बिहार में किए अपने काम को गिनाते हुए कहा कि बिहार में 17 महीने के दौरान 5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम किया है। जाति आधारित जनगणना कराया। आरक्षण की सीमा को बढ़ाकर 75 प्रतिशत किया है। उन्होंने कहा कि देश में अभी सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है। केंद्र सरकार लोगों को धर्म और जात पात की राजनीति में भटकाने में लगी हुई है। लेकिन हमलोग मुद्दे की बात करते है। इस मौके पर वीआईपी के मुकेश सहनी और सांसद मनोज झा ने भी जनसभा को संबोधित किया।