पंजाब यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव के परिणाम के घोषणा कर दी गई है। आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई CYSS ने ABVP को बड़े अंतर से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली है। इस जीत के बाद आम आदमी पार्टी के सभी नेता पंजाब CYSS को बधाई दे रहे हैं। AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल जी ने ट्वीट करके CYSS को बधाई दी।
कांग्रेस के नए अध्यक्ष बने मल्लिकार्जुन खड़गे, मिले 7897 वोट
मगध महिला कॉलेज में जश्न का माहौल
पंजाब की जीत का जश्न बिहार CYSS ने भी मनाया। CYSS पटना विश्वविद्यालय इकाई ने मगध महिला कॉलेज के गेट पर सभा कर, CYSS कार्यकर्ताओं ने छात्राओं को गुलाल लगाकर, मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया। इस दौरान पटना विश्वविद्यालय CYSS महासचिव मुनमुम कुमारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब में CYSS की ऐतिहासिक जीत की गूंज पटना विश्वविद्यालय तक छात्र छात्राओं को सुनाई दे रही है। पंजाब से लेकर पटना तक परिवर्तन की लहर है। आज पंजाब विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव का परिणाम आया है और पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव की घोषणा हुई है। ये हमारे लिए शुभ संकेत है, आने वाले समय आम आदमी पार्टी और CYSS पूरे देश में भाजपा-ABVP को करारी शिकस्त देगी।
इस सभा में CYSS बिहार संरक्षक हिमांशु पटेल , प्रदेश अध्यक्ष आसिफ अली , प्रदेश संगठन प्रभारी सादिक रज़ा सहित CYSS के अन्य पदाधिकारी एवं कॉलेज के छात्र शामिल हुए।