बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा (BJP) एक्टिव हो गई है। ज़िला कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय दरभंगा पहुंचे। जहां आगामी चुनाव को देखते हुए कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर कई काम करने की नसीहत दी गई। वहीं केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट में बिहार को मिले तकरीबन साठ हजार करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक मदद से बिहार को होने वाले विकास की योजनाओं को भी बारीकी से बताया और कार्यकर्ताओं से इन उपलब्धियों को बिहार के आम लोगों के बीच पहुंचाने की बात कही।
इसके अलावा दरभंगा में प्रस्तावित एम्स के लिए बिहार सरकार द्वारा दी गई जमीन और केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृति दिए जाने पर खुशी जताई और एम्स अस्पताल बन जाने के बाद स्वास्थ्य के मामले में दरभंगा के अलावा आस पास के जिलों के लोगो को मिलने वाले फायदे भी बताए। बाद में बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डे ने मीडिया से भी बात किया और पूरी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमलोग की सोच है जब तक बिहार विकसित नहीं होगा, तबतक भारत विकसित नहीं होगा। इस सोच को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री द्वारा 59,800 करोड़ का अतिरिक्त बजट देकर बिहार के विकास को गति देने का कार्य किया गया है। आज मुफ्त में सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध है।
इसके अलावा मंगल पांडेय ने भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में जिला कार्यसमिति की बैठक में भाग लिया। इस कार्यसमिति की बैठक में नगर विधायक संजय सरावगी के अलावा जाले विधायक पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा, विधायक स्वर्णा सिंह, विधायक रामचंद्र प्रसाद के अलावा बीजेपी के सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता सह अलीनगर विधानसभा प्रभारी अश्वनी यादव ने बिहार के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री सह दरभंगा जिला प्रभारी मंत्री मंगल पांडे को मंत्री बनने के बाद पहली बार दरभंगा आगमन पर स्वागत किया।