बिहार में कांग्रेस विधायक के घर से युवक का श’व मिला है। मामला नवादा का है। नवादा में हिसुआ की विधायक नीतू सिंह के घर से युवक का श’व मिला है। संदिग्ध हालत में श’व मिलने के बाद नवादा पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के विधायक नीतू सिंह के नरहट स्थित आवास से संदिग्ध हालत में युवक का श’व मिला है। युवक का नाम पीयूष सिंह बताया जा रहा है कि विधायक का ही रिश्तेदार है। रिपोर्ट्स के अनुसार मौ’त के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। घटनास्थल पर FSL और डॉग स्क्वायड टीम भी पहुंची है। बताया जा रहा है कि बीते 25 तारीख से विधायक का आवास खाली पड़ा था और उसमें विधायक के परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided