सारण जिले में जहरीली शराब से मौतों की संख्या अभी भी बढ़ रही है। आज भी जहरीली शराब पीने के कारण दो लोगों की मौत हुई है। इस प्रकार जहरीली शराब पीने से सारण जिले में अब तक कुल 9 मौतें हो चुकी है। जबकि अभी भी अनेक लोग पीएमसीएच में उपचाररत है। मौत के बाद दो लोगों का पोस्टमार्टम कराया गया जिसमें जिले के मढौरा थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक निवासी स्वर्गीय मदन साह के 45 वर्षीय पुत्र शत्रुघ्न साह एवं मशरक थाना क्षेत्र के गनौली गांव निवासी चंद्रमा महतो का 50 वर्षीय पुत्र हीरालाल महतो शामिल है।
बांका में दर्दनाक हादसा… तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आकर कई कांवरियों की मौत
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शत्रुघ्न साह भी मशरक थाना क्षेत्र में ही रहकर काम करता था। जहां दो दिन पूर्व उसके द्वारा भी इस जहरीली शराब का सेवन किया गया था। जिसके बाद बीते दिन उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां से छपरा सदर स्थल रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हुई है। इस प्रकार सारण जिले में जहरीली शराब ने नौ लोगों की जिंदगी निगल ली है।
बताया जा रहा है कि बीमार अधिकांश लोगों के आंखों की रोशनी धुंधली होने लगी है। जहरीली शराब सेवन करने मृत सभी लोगों के आंखों की रोशनी पहले गई थी। जिसके बाद तड़पकर उनकी मौत हुई है। बता दें कि इस घटना की संज्ञान में आने के कारण पुलिस लगातार जिले के सभी क्षेत्रों में शराब के खिलाफ छापेमारी कर रही है। वहीं शराब का सेवन करने वाले लोगों को अस्पताल तक पहुंचाया जा रहा है ताकि उनकी जिंदगी बच सके।
जहरीली शराब ने इनकी जिंदगी निगल ली
मृतकों में मशरक थाना क्षेत्र के ब्राहिमपुर गांव निवासी लतीफ मियां के 30 वर्षीय पुत्र इस्लामुद्दीन अंसारी एवं उसके चचेरे भाई अलीराज अंसारी के 26 वर्षीय पुत्र शमशाद अंसारी, पिलखी गांव निवासी बद्री साह के 40 वर्षीय पुत्र प्रदीप साह एवं गंडामन गांव निवासी स्वर्गीय विश्वनाथ ठाकुर के 65 वर्ष के पुत्र शिवजी ठाकुर, स्व रामसकल सिंह के 50 वर्षीय पुत्र शंभू नारायण सिंह अशोक राम का 40 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र राम एवं पानापुर थाना क्षेत्र के रजौली बिंद टोली गांव निवासी स्वर्गीय अनारस रावत का 45 वर्षीय पुत्र अनिल रावत उर्फ पंडोल, मढौरा थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक निवासी स्वर्गीय मदन साह का 45 वर्षीय पुत्र शत्रुघ्न साह एवं मशरक थाना क्षेत्र के गनौली गांव निवासी चंद्रमा महतो का 50 वर्षीय पुत्र हीरालाल महतो शामिल है। बताया जा रहा है कि शराब में मिथाईल अल्कोहल की मात्र अधिक होने से शराब जहरीली हुई थी, जिसके कारण उनकी मौत हुई है।