आज यानी शुक्रवार पूर्व SSP आदित्य कुमार की अग्रिम जमानत पर सुनवाई होने वाली है। बिहार के डीजीपी के साथ फर्जीवाड़े के मामले में आदित्य कुमार फरार चल रहे हैं। पटना की विशेष अदालत ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। आर्थिक अपराध इकाई ने पहले ही आदित्य कुमार की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है। जो जगह-जगह छापेमारी कर के उन्हें गिरफ्तार करने में जुटी हुई है।
विदेश भागने की तैयारी में हैं आदित्य कुमार
आर्थिक अपराध इकाई जगह-जगह छापेमारी करने के बाद भी पूर्व SSP आदित्य कुमार को पकड़ने में नाकाम रही है। ऐसी जानकारी है कि आर्थिक अपराध इकाई आदित्य कुमार के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की तैयारी में है। इसके लिए इंटरपोल को सुचना भी दे दी गई है। जांच ऐजेंसियों को पूरा शक है कि आदित्य कुमार गिरफ्तारी से बचने के लिए विदेश भाग सकते हैं। यही कारण है कि आर्थिक अपराध इकाई जल्द से जल्द आदित्य कुमार को गिरफ्तार करने के लिए पूरी मुस्तैदी से जुड़ी है।