रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) आज बिहार दौरे पर हैं। सबसे पहले उन्होंने सारण में राजीव प्रताप रुडी के नामांकन में चुनावी सभा को संबोधित किया। इसके बाद वह सुपौल के गांधी मैदान पहुंचे, जहां सुपौल लोकसभा के एनडीए प्रत्याशी दिलेश्वर कामत के पक्ष में लोगों से वोट की अपील की। उन्होंने राजद पर चरवाहा विद्यालय खोलने एवं भ्रष्टाचार की पार्टी होने का आरोप लगाया।
उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी धर्म आधारित आरक्षण के नाम पर लोगों को बेवकूफ बना रही है,जबकि, संविधान में इसके लिए कोई प्रावधान नहीं है। सारण में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं धर्म आधारित आरक्षण का वादा करने वाले दलों से पूछना चाहता हूं, आप लोगों को बेवकूफ क्यों बना रहे हैं।
एनडीए उम्मीदवारों को वोट दे
मैं कांग्रेस और आरजेडी से पूछना चाहता हूं कि अगर आपमें हिम्मत है तो जनता की आंखों में धूल झोंककर राजनीति न करें, जनता की आंखों में देखकर राजनीति करें। आरजेडी पर राजनाथ सिंह ने कहा कि बिहार में ‘लालटेन युग’ की वापसी नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि जिनन लोगों पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं, वे जनता के पास जा रहे हैं और वोट मांग रहे हैं। केवल बिहार के लोग ही एनडीए उम्मीदवारों को वोट देकर बदलाव ला सकते हैं।
करोड़ों रुपये के मालिक हैं चिराग पासवान, चुनावी एफिडेबिट में बताई अपनी संपत्ति
उन्होंने कहा भारत दुनिया में पहले गरीब देश के नाम से जाना जाता था। अब मोदी के कार्यकाल में भारत की पहचान बेहतरीन बनी है। उन्होंने कहा जदयू प्रत्याशी दिलेश्वर कामत को जिताइए और एक बड़ी जनसभा कीजिए मैं उसमें आऊंगा। उन्होंने कहा कि रेल की समस्या की बात तो मैं स्पेशल रूप से रेल मंत्री से करूँगा। सुपौल में रेल के काम को निरंतर जारी रखने के लिए निश्चित रूप से कहूंगा। उन्होंने विजेंद्र प्रसाद यादव का मार्गदर्शन लेने के लिए भाजपा के मंत्री नीरज सिंह बबलू को कहा। उन्होंने कहा कि हमें बुजुर्गों से आशीर्वाद लेते रहना चाहिए।