भ्रष्टाचार के मामले में घिरे खाकी वाले IPS अमित लोढ़ा की मुश्किलें और बढ़ सकती है। दिल्ली हाईकोर्ट ने बिहार सरकार को दो दिन के अंदर चार्जशीट देने का निर्देश दिया। साथ ही कोर्ट ने केंद्र सरकार और अमित लोढ़ा को नोटिस भी जारी नहीं किया है। दरअसल अमित लोढ़ा ने बिहार सरकार द्वारा अपने ऊपर की गई चार्जशीट और अनुशासनात्मक कार्यवाहीनौशा को कोर्ट में चुनौती दी थी। वहीं इस मामले को केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) की पटना ब्रांच से कैट की नई दिल्ली ब्रांच ट्रांसफर करने को लेकर बिहार सरकार ने याचिका दाखिल कर चुनौती दी है। इस मामले में अगली सुनवाई 25 मई को होगी।
मंत्री तेजप्रताप यादव को पटना हाईकोर्ट से राहत, विधायकी से जुड़ा है मामला
भ्रष्टाचार का है मामला
अमित लोढ़ा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण निरोध अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। इसमें आरोप है कि अमित लोढ़ा ने वेब सीरीज और फिल्म कंपनियों के माध्यम से अपनी काली कमाई को सफेद किया है। आरोप है कि अमित लोढ़ा ने फिल्म प्रोडक्शन के नाम पर लाखों रुपए अपनी पत्नी समेत अन्य लोगों के बैंक खातों में ट्रांसफर कराए। इसमें उनकी कोशिश यह थी कि इस रकम को वेब सीरीज बनाने की एवज में मिले पैसे दिखाया जा सके।