समाजवादी नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री फिर राजद के साथ होंगे। राजद इन्हें राज्यसभा भेज सकता है। मंगलवार को दिल्ली स्थित आवास पर शरद से मिलने राजद नेता एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे। काफी देर तक दोनों नेताओं में बातचीत हुई। तेजस्वी के साथ राज्यसभा सांसद एवं राजद नेता मनोज झा भी थे।
भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर करेंगे काम
तेजस्वी ने कहा कि शरद जी बहुत वरिष्ठ समाजवादी नेता हैं। उन्होंने हमारे पिताजी के साथ काम किया है। उनकी तबीयत खराब चल रही है। मैं हालचाल जानने और आशीर्वाद लेने आया था। आज उनसे मिलकर बिहार और देश की राजनीति पर चर्चा की। आरएसएस और भाजपा की नीति से युवा और जनता को निजात दिलाने के लिए हमलोग एकजुट होकर काम करेंगे। गौरतलब है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने पिछले दिनों कहा था कि राजद को शरद यादव को राज्यसभा भेजने के लिए पहल करनी चाहिए। इस पर तेजस्वी ने कहा कि इस पर आगे जरूर विचार करेंगे।
तेजस्वी बोले-मैं नीतीश-मोदी को जन्मदिन की बधाई देता हूं, वो मुझे नहीं देते
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि मैं हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देता हूं, लेकिन ये दोनों मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं नहीं देते। वो मेरे अभिभावक तुल्य हैं। मैं तो छोटा हूं।
तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष का बयान नहीं सुना
तेलंगाना के कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर तेजस्वी ने कहा कि मैंने उनका बयान नहीं सुना है। ऐसे में उस पर प्रतिक्रिया नहीं दे सकता। तमिलनाडु यात्रा पर कहा कि कोई विपक्ष को एकजुट करने का काम नहीं हो रहा है। हमलोग कल तमिलनाडु गए थे, जहां पर पुस्तक विवोचन कार्यक्रम था।
यह भी पढ़ें : मणिपुर में कांग्रेस ने बढ़ाया अलगाववाद- पीएम मोदी