पटना : जेडीयू प्रदेश कार्यालय में आज राज्य कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। बैठक 11 बजे से शुरु होगी। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) करेंगे। बैठक शुरू होने से पहले पटना के अलग-अलग चौक चौराहे पर एक पोस्टर लगाया गया है। पोस्टर के माध्यम से जदयू नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की है।
पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बड़ी तस्वीर है। उनके साथ तमाम जदयू के बड़े नेताओं की भी इस पोस्टर में तस्वीर लगाई गई है। पोस्टर में लिखा गया है कि भारत सरकार से मांग है कि प्रख्यात समाजवादी बिहार के विकास पुरुष माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को भारत रत्न दिया जाए।
यह पोस्टर जदयू नेता छोटू सिंह द्वारा लगाया गया है। बैठक से पहले इस तरह का पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है। इससे अहले भी कल एक पोस्टर लगाया था जिसमें नीतीश कुमार को भारतीय राजनीति का चाणक्य बताया गया था। अब देखना होगा कि पोस्टर के बहाने बिहार की सियासत कहां तक जाती है। और इस पोस्टर पर जदयू के बड़े नेताओं की क्या प्रतिक्रिया आती है।
हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी… लालू के दामाद का दावा- कांग्रेस की सरकार बन रही है