श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या के लिए पटना से शुरू हुई लवकुश रथ यात्रा आज समस्तीपुर पहुंची, जहां उत्साहित नगरवासियों ने रथ का भव्य तरीके से अभिनंदन किया। इस मौके पर महिलाओं ने लवकुश रथ की आरती उतारी। वहीं रथ आगमन के मौके पर ढोल नगाड़े के बीच मौके पर पहुंचे युवाओं की टोली ने जय श्रीराम के गगन भेदी नारे के साथ जमकर डांस किया।
रथ के समस्तीपुर पहुचने के इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी तरुण कुमार ने कहा कि पूरे देश में हर जगह श्रीराम मंदिर के भव्य उद्घाटन को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह और उल्लास है । लोग अपने-अपने तरीके से इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं। एमएलसी ने फिर आगे बयान दिया, “इस धरती पर दो तरह के लोग हैं , जिसमें एक तरफ सुर हैं तो दूसरे तरफ असुर हैं। जो लोग सुर (देवता) हैं, वे भगवान श्रीराम के मंदिर के उद्घाटन की तैयारी से अति उत्साहित हैं और जो लोग असुर हैं, वे इसके विरोध में लगे हुए हैं। इन सभी आसुरी शक्तियों का सर्वनाश हो जाएगा।” एमएलसी तरुण कुमार ने कहा कि श्रीराम जब 14 वर्ष के वनवास को पूरा करके लौटे थे, तो दीपावली मनाई गई थी। इस बार भी 500 वर्ष के वनवास के बाद श्रीराम जब अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे तो सभी देशवासी इसे उत्सव की तरह बनाएं और दिये जलाकर दिवाली मनाएं।
बताते चलें कि पटना के बीजेपी ऑफिस से निकला लव-कुश यात्रा रथ, बिहार में घूमते हुए 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर पहुंचेगा। लव-कुश रथ यात्रा बिहार के हर जिले में जाकर ये बताएगा कि कितने वर्षों से श्रीराम मंदिर के निर्माण की प्रतीक्षा थी।