पटना में सातवें चरण की प्राथमिक शिक्षकों की बहाली के विज्ञप्ति जारी करने को लेकर गर्दनीबाग धरनास्थल पर अभ्यर्थियों का आंदोलन 24वें दिन भी जारी रहा। इस आंदोलन की शुरुआत 04 नवंबर से की गई थी। आज भी शिक्षक अभ्यर्थी शिक्षा विभाग के उदासीन रवैये से आक्रोशित थे। लखीसराय से आये दिव्यांग अभ्यर्थी राज मल्होत्रा ने बताया कि शिक्षा विभाग ने जुलाई के अंत तक प्रारंभिक शिक्षकों की बहाली की विज्ञप्ति जुलाई में जारी करने की बात कही थी लेकिन अबतक विज्ञप्ति जारी नही हो सका है।
बेतिया: दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, 7 मोबाईल सहित 27 ATM जब्त
“अधिकारी नहीं पहुंचे तो आंदोलन होगा तेज”
आन्दोलन का नेतृत्व कर रहे बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर गौरव ने बताया कि लंबे समय से शिक्षक अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, बाबजूद शिक्षा विभाग के कोई भी अधिकारी उनकी सुध लेने धरनास्थल नहीं पहुँचे है। दीपांकर ने चेतावनी दी कि जल्द शिक्षक अभ्यर्थियों की मांगों को नहीं माना गया तो लाखो की संख्या में बेरोजगार शिक्षक अभ्यर्थी राजभवन मार्च करेंगे। संघ के प्रदेश संयोजक कुमार सत्यम ने बताया कि मंगलवार को कैबिनेट की बैठक होनी है उससे शिक्षक अभ्यर्थियों को बड़ी उम्मीदें है। बता दें कि सातवें चरण के अंतर्गत राज्य के प्रारंभिक स्कूलों में 80 हजार से अधिक सीटों पर शिक्षकों की बहाली होनी है। प्रदर्शन में अनामिका सिंह, लवली, विकाश त्रिपाठी,सिद्धार्थ कश्यप, प्रिंस कुमार,दिनेश,उपेंद्र कुमार,सत्यम,राकेश पटेल, राजा यादव,रामविनय, सचिन,लक्ष्मण, विवेक ,मुन्ना,सत्यम सहित हजारो शिक्षक अभ्यर्थी शामिल थे।