पटना में डेंगू के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। इसे लेकर उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव एक्शन में दिखे। वह गुरुवार की रात को अचानक पटना के अगम कुआं स्थित NMCH का औचक निरिक्षण करने पहुंचे। उन्होंने डेंगू से प्रभावित मरीजों का हाल चल जाना। मरीजों के परिजनों की शिकायतों को भी उन्होंने सुना और अस्पताल की कुव्यवस्था को लेकर अधिकारियों को फटकार भी लगाया। तेजस्वी यादव ने अधिकारियों को अस्पताल में जरुरी सुविधाओं को बहाल करने का निर्देश दिया।
अस्पताल की कुव्यवस्थाओं पर बोले तेजस्वी
अस्पताल के निरिक्षण के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया कर्मियों से बात की। उन्होंने कहा को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ डेंगू को लेकर बैठक की है और जरुरी दिशा निर्देश भी दिया हो। इसके बाद अस्पताल का निरिक्षण किया और मरीजों का हाल-चाल भी जाना। उन्होंने कहा कि हालात का सही जायजा लेने के लिए जमीनी स्तर पर जाकर जांच करना जरुरी है। साथ ही अस्पताल में मिली कुव्यवस्थाओं के बारे में भी उन्होंने कहा कि साफ-सफाई को लेकर पहले से कुछ अच्छा काम हुआ है पर दवाओं को लेकर समस्या अभी भी है। लोगों को दावा बाहर से लेना पड़ रहा है। डॉक्टर और नर्स का व्यवहार मरीज के प्रति ठीक नहीं है। इनसब को लेकर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।