बीते कुछ समय से बिहार में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। डेंगू के बदहते मामले को देखते हुए नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने इस पर चिंता जाहिर की है। साथ ही उन्होंने बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर नीतीश सरकार पर जम कर हमला बोला। उन्होंने उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव पर भी करार प्रहार किया। उन्होंने बताया कि बिहार में अबतक 3500 से ज्यादा लोग डेंगू से प्रभावित हो चुके हैं। वहीं कई लोग की मौत हो चुकी है। लेकिन सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है।
‘बिहार नहीं संभल रहा तो इस्तीफा दें तेजस्वी’
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार में डेंगू के मामले में लगातार वृद्धि हो रही है। सरकारी अस्पताल में मरीजों को ना बेड मिल रहा और ना ही सही इलाज मिल रहा है।बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव पर भी तंज कसते हुए कहा कि एक ओर बिहार के लोग डेंगू से परेशान हैं और दूसरी ओर तेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव को इलाज के लिए सिंगापुर भेज कर आनंद मना रहे हैं। उन्हें बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था से कोई मतलब नहीं है। यदि उनसे बिहार नहीं संभल रहा है तो इस्तीफा दे दें।
लालू-नीतीश ने मिल कर बिहार को रसातल में भेजा
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार में सफाई को लेकर कुछ काम नहीं हो रहा है। ना ही ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव हो रहा है और ना ही फॉगिंग हो रही है। मुख्यमंत्री के पास पांच-पांच विभाग है लेकिन एक भी संभल नहीं रहा है। लालू और नीतीश ने मिलकर बिहार को रसातल में भेजने का काम किया है। नीतीश कुमार को बिहार के लोगों को परेशान करने में आनंद आ रहा है।