दुर्गा पूजा को देखते हुए प्रशाशन सख्त इंतेजाम में जुट गई। बिहार में दुर्गापूजा के अवसर पर सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर पैरामिलिट्री फोर्स के 5 कंपनियों की तैनाती की गई है। और उनकी तैनाती पटना, भागलपुर, गया, नवादा और सिवान में रहेंगी। इसके साथ ही भरी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है। इस बात की जानकारी ADG मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने दी।
यह भी पढ़ें : इन शहरों में आज से शुरू हुआ 5जी मोबाइल सर्विस
पटना में तैनाती के लिए पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनियां शामिल
ADG ने बताया कि इस बार पूजा पंडाल से लेकर चौक-चौराहें साथ ही भीड़ वाली जगहों पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी। साथ ही महिलाओं एवं लड़कियों के लिए भी सुरक्षा का खास इंतेजाम है। तैनात हो रही पैरामिलिट्री फोर्स में SSB और RAF के कंपनियां शामिल हैं। साथ ही BSAP की 20 कंपनियों की भी तैनाती हुई है। एवं दंगा निरोधक के कुल 12 कंपनियों को भी तेनाक किया गया है। उन पैरामिलिट्री फोर्स को पटना, भागलपुर, गया, नवादा और सिवान में तैनात किया गया है।
यह भी बढ़ें: अमित शाह की टॉप लिस्ट में बिहार, एक महीने में दूसरा दौरा तय
दुर्गा पूजा महिलाओं के लिए भी खास सुरक्षा का इंतजाम
वही ADG ने बताया की दुर्गा पूजा पर महिलाओं की खास सुविधा और सुरखा के लिए BSAP के साथ ही 1880 महिला जवानों की तैनाती की गई है। गंगवार ने बताया कि 8896 नई नियुक्ति पर आए सिपाहियों को भी प्रतिनियुक्त किया गया है। वही पटना पुलिस को सुरक्षा-व्यवस्था और लॉ एंड ऑर्डर के लिए 10 एक्स्ट्रा DSP की तैनाती की गई है।
इसके अलावा:
- मगार्ड के 4 हजार जवानों तैनात
- लॉ एंड ऑर्डर की सुरखा के लिए 2199 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर
- 33 ट्रेनी डीएसपी की तैनाती