नियोजित शिक्षकों ने आज बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से डेढ़ घंटे तक मुलाकात की और सक्षमता परीक्षा नहीं देने की बातों को उन्होंने उपमुख्यमंत्री के सामने रखा। साथ ही साथ बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्या सचिव के के पाठक, जो लगातार शिक्षकों को लेकर फरमान जारी करते रहते हैं, को लेकर भी शिक्षकों ने उपमुख्यमंत्री से शिकायत की।
बातचीत के दौरान उपमुख्यमंत्री चौधरी ने शिक्षकों को आश्वासन दिया कि हमें दो दिनों का समय दीजिए। हम आपकी सारी समस्याओं का निदान करेंगे। मीडिया से बातचीत करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि शिक्षको की सारी समस्याओं को हमने सुन लिया है। शिक्षा मंत्री के साथ बैठकर हम जल्द हीं उनकी सारी समस्याओं का निदान भी करेंगे।
वही नियोजित शिक्षकों का भी कहना है कि उपमुख्यमंत्री के साथ हमारी बातचीत सकारात्मक हुई है और हमें पूरी उम्मीद है कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी हमारी समस्याओं का निदान करेंगे। क्योंकि जब वह विपक्ष में थे तो उसे दौरान भी उन्होंने हमारी समस्याओं को सरकार के समक्ष उठाया था और उनके साथ मिलकर हमने सड़कों पर विरोध प्रदर्शन भी किया गया था।