लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कड़ी सुरक्षा के बीच देश के 102 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। बिहार के चार सीट औरंगाबाद, गया, नवादा एवं जमुई में मतदान जारी है। प्रथम चरण में हो रहे जमुई लोकसभा अंतर्गत तारापुर विधानसभा में मतदान हो रहा है। मतदान करने तारापुर विधानसभा के लखनपुर गांव उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पहुंचे। सुल्तानगंज में वो हेलीकॉप्टर से उतरे। वहां से सड़क मार्ग से अपने पैतृक गांव लखनपुर पहुंचे।
सम्राट चौधरी ने मतदान केंद्र संख्या 73 प्राथमिक विद्यालय लखनपुर दक्षिणी भाग में अपना मतदान किया तो वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ उनके पिता सह सात बार लगातार विधायक रह चुके पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी ने भी प्राथमिक विद्यालय लखनपुर बूथ संख्या 73 पर मतदान किया है।
मतदान के बाद पत्रकारों से बात करने के दौरान कहा कि देश में लोकतंत्र की मजबूती के लिए तथा देश को विकसित बनाने के लिए सभी मतदाता मतदान करें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। बिहार में पहले चरण के तहत जिन चार लोकसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है सभी पर एनडीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है। पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी ने जमुई लोकसभा से एनडीए प्रत्याशी को जीत का आशीर्वाद दिया।