बिहार में बीपीएससी (BPSC) अभ्यर्थियों के धरना प्रदर्शन का आज 14वां दिन है। पटना में पिछले दिनों अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज भी की गई। रविवार को अभ्यर्थियों पर हुई लाठी चार्ज के बाद बिहार की सियासत गर्म है। विपक्ष लगातार सरकार पर दबाव बना रहा है। इस बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार जो भी फैसला लेगी वह छात्रों के हित में होगा। हालांकि छात्रों की मांग पर भाजपा नेता उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पल्ला झाड़ लिया है।
उन्होंने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग एक ऑटोनॉमस बॉडी है। फैसला आयोग को ही लेना होगा। सरकार ने आयोग को फ्री हैंड छोड़ दिया है। वहीं विपक्षी दलों द्वारा सरकार पर लगाए जा रहे आरोपों पर भी सम्राट चौधरी ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि पहले की सरकार ही सब कुछ चलाता था। लेकिन बिहार में जब से एनडीए की सरकार बनी है तब से सरकार ने सभी ऑटोनॉमस बॉडी को फ्री हैंड छोड़ दिया है। अपने विवेक पर सभी लोग काम कर रहे हैं।
क्रेडिट लेने की होड़ !… तो क्या चिराग पासवान की वजह से BPSC अभ्यर्थियों से मिले मुख्य सचिव ?
बता दें कि सम्राट चौधरी मंगलवार (31 दिसंबर) को पूर्व विधायक श्रद्धेय नवीन किशोर सिन्हा की पुण्यतिथि पर श्रद्धा-सुमन अर्पित करने पहुंचे थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी नवीन किशोर सिन्हा को श्रद्धांजलि दी। लौटते समय डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में उक्त बयान दिया है। सम्राट चौधरी ने कहा कि वह इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाक़ात करेंगे।