पटना के बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष राज (Student Murder) की बीते सोमवार यानी 27 मई को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद बिहार का सियासी पारा हाई है। घटना के बाद विपक्ष लगातार सरकार पर सवाल खड़े कर रहा है और आरोपियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजने की मांग कर रहा है। इधर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सरकार की नजर इस पर है
विजय सिन्हा ने कहा कि कार्रवाई शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री और सरकार की नजर इस पर है। हमने साफ शब्दों में प्रशासन से कहा है कि अगर दिनदहाड़े किसी की पीट-पीट कर हत्या होती है तो जांच की जाए। जो पदाधिकारी खानापूर्ति करेंगे वे बख्शे नहीं जाएंगे। पूरे बिहार में अपराध की गति को पूरी तरह से रोकने के लिए सरकार संकल्पित है। उन्होंने कहा कि यह जघन्य अपराध है, दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
सलाखों के पीछे होगा अपराधी
उन्होंने कहा कि प्रशासन से उन्होंने खुद बातचीत की है और तमाम दिशा निर्देश दिए हैं। अपराधी जहां भी होंगे उन्हें हर हाल में खोज कर लाया जाएगा और उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। ऐसे लोग किसी भी रूप से समाज के हितैषी नहीं है। ऐसे लोगों को संरक्षण देने वाले लोग भी कानून के शिकंजे में जाएंगे। विजय सिन्हा ने कहा कि छात्रों को धैर्य बनाए रखने की जरूरत है। कानून अपना काम कर रहा है और कानून को काम करने से कोई नहीं रोकेगा।
इंडो-नेपाल बॉर्डर खुला, सीमावर्ती बाजारों में लौटी रौनक, बढ़ी चहल-पहल
बता दें कि हर्ष राज हत्याकांड में शामिल दो अभियुक्तों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम चंदन यादव है, जो पटना कॉलेज में बीए फाइनल ईयर का छात्र है और जैक्सन हॉस्टल में रहता है। पुलिस ने चंदन को पटना जिले के बिहटा में आम्हारा गांव स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया है।
’10 साल से मोदी जी ने परेशान कर रखा है, 4 जून से देश में बदलाव की शुरुआत होगी’
पुलिस ने जिसकी गिरफ्तारी की है वह भी छात्र है। हत्या के पीछे का विवाद भी पता चला है। बताया जाता है कि कुछ समय पहले मिलर स्कूल ग्राउंड में डांडिया नाइट कार्यक्रम हुआ था। उस दौरान हर्ष का कुछ छात्रों से विवाद हुआ। पुलिस की जांच में अब तक यह आया है कि उसी विवाद में यह हत्या की गई है। वहीं पटना यूनिवर्सिटी में चल रहे परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया। सूचना के अनुसार अगले आदेश तक पटना यूनिवर्सिटी की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।