पटना में आयोजित अटल जयंती समारोह के मौके पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने राज्य में बीजेपी की सरकार बनने को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि “जब तक बिहार में बीजेपी की अपनी सरकार नहीं बनती, तब तक अटल बिहारी वाजपेयी को सच्ची श्रद्धांजलि नहीं दी जा सकती।” डिप्टी सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन ताकतों से बिहार को मुक्त कराया है, जिन्होंने राज्य को कलंकित किया था। लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी का मिशन अभी पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि “जब बिहार में बीजेपी की अपनी सरकार बनेगी, तभी अटल जी के सपनों का बिहार बन सकेगा।”
नैनीताल: यात्रियों से भरी बस 100 फीट गहरी खाई में गिरी, 3 की मौत, 25 घायल
विजय सिन्हा ने बिहार के पूर्ववर्ती शासन पर निशाना साधते हुए कहा कि “जंगल राज वाले लोग आज भी कहीं न कहीं राज्य के सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं को यह सुनिश्चित करना होगा कि इस तरह की ताकतें फिर से प्रभावी न हों।”
डिप्टी सीएम ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने देश को विकास और सुशासन की राह दिखाई थी। उन्होंने जोर देकर कहा कि “उनकी विचारधारा को साकार करना ही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी, और यह तभी संभव है जब बिहार में बीजेपी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बने।”