प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने बिहार में जहरीली शराब से होने वाली मौतों के लिए राजद को जिम्मेदार बताया है। एक निजी कार्यक्रम में मुज़फ़्फ़रपुर पहुंचे उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने पत्रकारों से खुलकर बातचीत की। बिहार में जहरीली शराब से हो रही मौतों के लिए सीधे राजद पर आरोप मढ़ दिया, फिर बात को संभालते हुए कहा कि जबतक असामाजिक तत्व रहेंगे ऐसी वारदातें होती रहेंगी। हमारी सरकार ऐसे लोगों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई कर रही है।
विपक्ष द्वारा शराबबंदी पर उठाये जा रहे सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि शराबबंदी खत्म कर देने से जहरीली शराब से होनेवाली मौत रुक जाएगी क्या ? बिहार में अवैध शराब की तस्करी में राजद के लोग संलिप्त हैं। उन लोगों ने तो गोपालगंज से शराब माफिया को अपना उम्मीदवार भी बना दिया था।
प्रशांत किशोर ने कहा- अगले 10 वर्ष में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होगा बिहार…
वहीं गिरिराज सिंह द्वारा चलाये जा रहे हिन्दू स्वाभिमान यात्रा का पूर्ण समर्थन करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यदि हिन्दू की संस्थान अपनी रक्षा के लिये कोई यात्रा करता है तो वह धर्मनिरपेक्षता में कहां बाधक है। इतिहास गवाह है कि सनातन ही एक ऐसा धर्म है जो सभी धर्मों का आदर और रक्षा करता है। जब सनातन बहुसंख्यक रहता है तब वह सभी धर्मों को संरक्षित करता है, और जहां सनातन अलपसंख्यक हुआ वहां सनातन के संतानों को पलायन के लिये विवश कर दिया गया।