[Insider Live]: बिहार उद्यमी संघ ने एंटरप्राइजिंग जोन सेंटर में उद्यमी बिहार पर परिचर्चा की। इसमें लेट्स इंस्पायर बिहार के संस्थापक एवं बिहार सरकार के गृह विभाग के विशेष सचिव विकास वैभव और उनकी टीम ने भाग लिया। यहां 50 से ज्यादा सफल युवा उद्यमियों और महत्वाकांक्षी महिला उद्यमियों से चुनौतियों व संभावनाओं पर चर्चा हुई। बिहार उद्यमी संघ के अध्यक्ष पंकज सिंह, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार, महासचिव अभिषेक सिंह, बोर्ड मेंबर रोहित झा और अन्य बीईए अधिकारियों ने उद्यमी बिहार बनाने पर विचार रखे।
जिला-ब्लॉक स्तर पर प्रोग्राम लाने पर चर्चा
बीईए के महासचिव अभिषेक सिंह ने बताया कि बीईए ने कैसे बिहार के सभी 38 जिलों के विभिन्न कॉलेजों में स्टार्ट-अप यात्रा का आयोजन किया। विकास वैभव ने कई महत्वाकांक्षी उद्यमियों और युवाओं से बात की, जिन्होंने स्टार्टअप उद्यमिता कोर्स (एसईपी) किया है या कर रहे हैं। जिला और ब्लॉक स्तर पर कैसे इस प्रोग्राम को लाया जाए, इस पर भी बातचीत हुई। धज क्राफ्ट की संस्थापक रश्मि ने कस्टमाइज्ड फुटवियर बनाने की यात्रा पर बात की, जो अवधारणा में नया है और मार्केट लिंकेज और इंक्यूबेशन सपोर्ट की तलाश में उद्यमी संघ आए।
मार्केटिंग डिवीजन बनाने पर किया विचार-विमर्श
नए मार्केट की तलाश में उद्यमियों की दिक्कत को लेकर मार्केटिंग डिवीजन बनाने की बात हुई। संघ के बोर्ड मेंबर रोहित झा ने इस पर प्रेजेंटेशन दिया। जीएमएम बेकरी की संस्थापक रानी गुप्ता ने कहा कि उन्होंने पारिवारिक चुनौतियों के बावजूद कैसे उद्यमिता में कदम रखा। कहा लड़कियों को अधिक स्वतंत्रता की आवश्यकता है, ताकि कोई भी काम कर सके और उद्यमिता बना सके। राजेश कुमार ने कृषि क्षेत्र में संभावनाओं को बढ़ाने की बात की। महत्वाकांक्षी उद्यमी सौरव सुमन ने बिहार में सकारात्मक कारोबारी माहौल बनाने में नेतृत्व की गुणवत्ता और बीईए की भूमिका निभाई।
जिला स्तर पर उद्यमिता पर काम करने को बनाई ब्लू प्रिंट
बीईए और लेट्स इंस्पायर बिहार की टीम जिला स्तर पर उद्यमिता पर काम करने के लिए ब्लू प्रिंट बनाई गई। टीम संयुक्त रूप से जिला व प्रखंड स्तर पर युवाओं को स्टार्टअप शुरू करने व नई तकनीक से प्रशिक्षण देने का काम करेगी। अंत में बीईए टीम ने उन्हें बीईए यूएस चैप्टर के संरक्षक सदस्य सुभाषित रत्नम द्वारा लिखित कविता संग्रह “अनुत्तरित” भेंट किया।