5 दिन के भीतर राजद को दूसरा बड़ा झटका लगा है। पहले श्याम रजक ने 22 अगस्त को पार्टी छोड़ी। अब पार्टी के सीनियर लीडर और झंझारपुर से 5 बार के सांसद रहे राजद के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद यादव (Devendra Prasad Yadav) ने मंगलवार को जन सुराज की सदस्यता ले ली। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशांत किशोर लगातार अपने जन सुराज अभियान का कुनबा बढ़ाने में लगे हुए हैं। यादव वोट बैंक में सेंधमारी करने के लिए प्रशांत किशोर ने आज समाजवादी लोहिया वादी नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव को अभियान के साथ जोड़ लिया है।
देवेंद्र प्रसाद यादव अपने समर्थकों के साथ आज प्रशांत किशोर के अभियान में शामिल हो गए हैं। इस दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि देवेंद्र प्रसाद यादव आज हम लोगों के अभियान के साथ जुड़ गए हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि देवेंद्र प्रसाद यादव कई दलों के साथ काम कर चुके हैं। जब यह मंत्री थे तो कई सारे समाज के हित को ध्यान में रखकर काम किए हैं।
वक्फ बिल पर मंत्री जमा खान ने कहा- नीतीश कुमार कोई कष्ट नहीं होने देंगे, दिल्ली भी बात कर रहे हैं
वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि जितने भी राजनीतिक दल है सभी दलों में गंदे लोग भरे हुए हैं। समाज से उनका कोई मतलब नहीं है। वह सिर्फ अपना मुनाफा देखते हैं। लेकिन प्रशांत किशोर पूरे बिहार पूरे समाज को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। इस अभियान में हमने उनको समर्थन दिया है। आने वाले चुनाव में उनकी पार्टी एक विकल्प के रूप में खड़ी हो जाएगी।