पूर्वी चम्पारण में इन दिनों डायरिया और हैजा(कोलेरा) के प्रकोप से लोगों में दर का माहौल बन गया है। इसका खास असर मोतिहारी जिले के केसरिया नगर पंचायत में दिख रहा है। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 और 5 इस महामारी से प्रभावित हैं। वही अब तक लगभग 58 मरीज इस महामारी के चपेट में आ चुके है। जिसमें अधिक संख्या बच्चों की है। वही कुछ गंभीर मरीजों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है और कुछ मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केसरिया में भर्ती है।
महामारी से निपटने के लिए चल रही है तैयारी
सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सिविल सर्जन के नेतृत्व में केसरिया के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और वहां 24×7 मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति कर दी है। सीएचसी में भर्ती मरीजों के इलाज के लिए चिकित्सकों की टीम लगाई गई है। इसके साथ ही महामारी से प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को इस बिमारी से बचाव को लेकर जागरुक किया जा रहा है। वही सिविल सर्जन का दावा है कि स्थिति नियंत्रण में है। महामारी का प्रकोप केसरिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 और 5 के अलावा ढेकहा एवं सारंगपुर गांव में भी है। जिसके लिए मेडिकल की टीम कैंप कर रही है।साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में ब्लीचिंग का छिड़काव शुरु कर दिया गया है। गंदा और जमा पानी के निकासी का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावे साफ-सफाई के लिए आम लोगों को जागरुक किया जा रहा है।