बिहार के रोहतास में एक 23 वर्षीय विवाहिता ने पंखे की कुंडी से फां’सी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना डेहरी इलाके के ईदगाह मोहल्ला वार्ड नं 23 की है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आत्मह’त्या मामले की जांच कर रही है। हालांकि मौके से किसी भी तरह का सु’साइड नोट बरामद नही हो सका है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के मऊ के रहने वाले देवदत्त रीचार्य पेशे से शिक्षक है और अपनी पत्नी के साथ डेहरी के ईदगाह मोहल्ले के एक किराए के मकान में विगत 10 दिन पहले ही रहने आए थे। वह बीपीएससी परीक्षा देने आज वह औरंगाबाद गए थे। जब वह परीक्षा देकर घर लौटे तो देखा कि कमरे का दरवाजा बंद पड़ा है। जब उन्होंने दरवाजा खोला तो उनके होश उड़ गए। उनकी पत्नी अंजली मिश्रा उर्फ बिट्टू पंखे की कुंडी से दुपट्टे के सहारे झूलती नज़र आई।
इधर जब मुहल्ले के लोगो ने नगर थाने को इसकी सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने श’व को फंदे से उतारा तथा पोस्टमार्टम के लिए श’व को सासाराम के सदर हस्पताल भिजवा दिया। इसके साथ हीं पुलिस मामले की छानबीन में भी जुट गई है।
बताया जाता है कि शिक्षक की पत्नी को बिहार में रहना पसंद नही था। अंजली मिश्रा को इस बात का डर था कि उसके पति की बीपीएससी की परीक्षा पास कर लेने के बाद उनकी नौकरी यही हो जाएगी। अंततः कुंठाग्रस्त होकर उसने यह कदम उठा लिया। वहीँ इस घटना के बाद पति देवदत्त रिचार्य का रो रो का बुरा हाल है। बता दें कि मृ’तक अंजली की शादी विगत एक साल पहले देवदत्त रिचार्य से हुई थी ,जो अरेंज मैरिज थी। मृ’तक के पति तिलौथू के अमलतास निकेतन में शिक्षण कार्य करते है।
पूरे मामले पर डेहरी नगर थानाध्यक्ष शिवेन्द्र कुमार ने बताया कि आत्मह’त्या का मामला सामने आया है। मौके से किसी तरह का सु’साइड नोट नही मिला है। पुलिस हर बिंदुओं पर मामले की तफ्तीश कर रही है।