पिछले दिनों बिहार भूमि एवम राजस्व विभाग के मंत्री दिलीप जायसवाल ने पूर्णिया में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि अब एसआईटी का गठन कर के जो लोग अवैध हथियार के साथ निकलेंगे, उनको देखते ही गोली मार दी जाएगी । अपने इस बयान पर भाजपा कार्यालय में योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होने आए दिलीप जासवाल ने सफाई दिया है। उन्होंने कहा कि वह अपराधियों को लेकर बोले जो दिन में बेखौफ होकर हत्या को अंजाम देते हैं।
मानव तस्करी और हादसे पर अब लगेगा अंकुश, 117 पुलिस वाहनों को CM नीतीश ने किया रवाना
अपराधी दिनदहाड़े हत्या करते हैं
दिलीप जायसवाल ने आगे कहा कि मैने स्पष्ट किया है कि जिले में SIT का गठन हो और जिस तरह से गोपाल यादव का की हत्या दिन में 10:00 बजे की गई । ऐसी स्थिति में पुलिस पर गोली चलेगी, किसी आम पब्लिक की हत्या दिन दहाड़े की जाएगी तो पुलिस को भी अधिकार होगा कि अपराधियों पर अपने रक्षा के लिए गोली चला सके। मैं गोपाल यादवव की हत्या पर बात कर रहा था। आप लोगों ने वीडियो का अंतिम पार्ट सुना। भवानीपुर में गोपाल यादव की हत्या दिन में 10:00 कर दी गई थी । हमने कहा कि जो लोग अवैध हथियार से 10:00 बजे किसी की हत्या कर देते है उनलोगो पर सख्त कार्रवाई हो। आप लोगों ने वीडियो का अंतिम पार्ट सिर्फ सुना । आगे का पार्ट नहीं सुना । मैं गोपाल यादव का के हत्या के संबंध में बोल रहा था कि अगर अपराधी दिनदहाड़े किसी की हत्या करते हैं तो पुलिस भी हाथ पर हाथ धड़े नहीं बैठी रहेगी।