रोहतास जिले के डेहरी के एक निजी होटल में भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष एवं भूमि सुधार राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि बिहार में हो रहे चार सीटों पर उपचुनाव में एनडीए की जीत होगी। इसके लिए एनडीए के तमाम घटक दल के नेता इन सभी चारो विधानसभा उपचुनाव में जनता के बीच जा रहे हैं और हमें उम्मीद है कि चारों विधानसभा उपचुनाव पर एनडीए की ही जीत होगी।
उन्होंने कहा कि इन चारों विधानसभा सीटों पर पूर्व से विपक्षी पार्टियों का कब्जा रहा है। इंडिया गठबंधन की हम पार्टी की एक सीट पर जीत हुई थी। और इस विधानसभा उपचुनाव में रामगढ़ और तरारी विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार हैं। वहीं बेला में जदयू और इमामगंज में हम पार्टी के उम्मीदवार मैदान में है। अगर हमारी एनडीए इस विधानसभा उपचुनाव में एक सीट से ज्यादा पर जीत दर्ज करती है तब भी हमारी बड़ी जीत होगी।
इंडी गठबंधन ने जारी किया अपना घोषणा पत्र, 7 गारेंटी के साथ चुनाव में उतरेगी पार्टी, जानें
गौरतलब है कि दिलीप जायसवाल तरारी और रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी दौरा करने पहुंचे थे। इसी क्रम में रोहतास जिले के डेहरी में उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। कार्यकर्ताओं ने भी दिलीप जायसवाल का भव्य स्वागत किया।