राजधानी पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज (NMCH) में मृत व्यक्ति के आंख गायब होने पर बिहार में सियासत जारी है, जहां एक तरफ राष्ट्रीय जनता दल इस पूरे घटना की जांच कर मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक पर कार्रवाई करने की मांग कर रही हैं। वहीं इस मामले पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि जांच रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। दिलीप जायसवाल ने कहा कि जो मामला सामने आया है। हमने खबर में देखा है और इस पर जांच हो रही है, जो दोषी होंगे उन पर कार्रवाई जरूर होगी।
उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि जो नेता लोग होते हैं, उनकी भाषा समय-समय पर बदलती रहती है। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री कौन थे। यह भी जनता ने देखा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव स्वास्थ्य मंत्री थे और जिस चूहे की बात वह कर रहे हैं, वह चूहा भी विभाग में जिस समय में आया था। उस चूहा को उन्होंने उस समय में खत्म क्यों नहीं किया और आज राजद के लोग गलत बयान बाजी करते हैं। वह कहीं से भी उचित नहीं है।
CRPF जवान की शादी में लाखों की चोरी, परिजनों ने मैरिज हॉल के संचालक पर लगाया चोरी का आरोप
इसके अलावा, बिहार में शराबबंदी पर पटना हाई कोर्ट की टिप्पणी पर भी दिलीप जायसवाल ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि न्यायाधीश की टिप्पणी सुनवाई के दौरान की गई चर्चा पर आधारित होती है, और इसका उद्देश्य सरकारी अधिकारियों की संलिप्तता पर रोक लगाना था, जिसे उन्होंने सकारात्मक सुझाव बताया।
तिरहुत स्नातक उम्मीदवार राजेश कुमार रौशन की मौत… शुक्रवार को किया था नामांकन
महागठबंधन पर आरोप लगाते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि शराब माफिया से जुड़े ज्यादातर मामले महागठबंधन के नेताओं से जुड़े होते हैं। वहीं, बिहार में हो रहे धर्म परिवर्तन के मामलों पर भाजपा नेता ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और इसे एक बड़ा पाप करार देते हुए कहा कि ऐसे मामलों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, और धर्म परिवर्तन कराने वालों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।