पटना : बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। एक तरफ जहां तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) हर रोज क्राइम बुलेटिन जारी कर रहे हैं, वहीं एनडीए के नेता आरोप लगा रहे हैं कि लालू के शासन काल में सीएम हाउस से अपराधियों से डील होती थी। तेजस्वी यादव ने जब इसका सुबूत माँगा तो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि सही समय पर इसका भी जवाब दिया जायेगा।
दरअसल, बिहार में जब अपराध की बात तेजस्वी यादव उठाते हैं तो सत्ता पक्ष लालू-राबड़ी शासन की बात उठा देते हैं। इस पर आज तेजस्वी यादव ने सुबूत मांग लिए। तेजस्वी यादव द्वारा उठाए गए सवाल पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार में जितने अपराध हो रहे हैं 70% अपराधी विपक्ष के नेता लोग हैं। पटना में मीडिया से बात करते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी अपने लोगों को अपराध नहीं करने का संदेश दें तो बिहार में अपराध 70% कम हो जायेगा। तेजस्वी को नैतिक अधिकार नहीं है सवाल उठाने का। सत्ता से बेदखल हो चुके हैं इसलिए खिसयाही बिल्ली खंबा नोचने वाली कहावत सार्थक कर रहे हैं।
लालू-राबड़ी शासन में गाजर-मूली की तरह काटे गए दलित और पिछड़े… अगड़ी जातियों पर भी टूटा था कहर’
दिलीप जायसवाल ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि तेजस्वी के लोग कैसे अपराध से जुड़े हैं इसका उदाहरण है मुजफ्फरपुर में दलित बच्ची के साथ रेप की घटना। विपक्ष वाले दो दिन तक खूब हंगामा किये कि ये बंगाल से बड़ी घटना है। और जब इसमें राजद नेता का नाम आ जाता है तो दो दिन बाद सब चुप हो जाते हैं। क्या इसका जवाब तेजस्वी यादव देंगे।उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जो सुबूत माँगा रहे हैं वक़्त आने पर इसका भी जवाब दिया जायेगा।