भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य एवं जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने शोक संतप्त वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पैतृक गांव दरभंगा के अफजला पहुंचकर शोक संवेदना साझा किए। दोनों ने कहा कि अपराध का बढ़ता ग्राफ और बेखौफ अपराधी समूह ने आमलोगों में असुरक्षा का भय पैदा कर दिया है। दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि सुशासन और विकास का नारा बेमानी हो गया है। अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है और अपराधी बेलगाम और बेखौफ है। 67 साल का वृद्ध जो बिहार के एक बड़े नेता के पिता हैं, उनकी हत्या रात में नृशंसता पूर्वक कर दी जाती है, तो आमलोग की हालत क्या होगी।
DGP आरएस भट्टी की टीम ने जीतन सहनी हत्याकांड का किया खुलासा… मुख्य आरोपी ने क़ुबूल किया जुर्म
चुनाव के बाद दर्जनों हत्याएं हुई हैं और दलित वंचितों के ऊपर हमले बढ़े हैं। सुशासन के नाम पर आई सरकार जंगल राज का प्रतिनिधि बन गई है और भाजपा साथ रहते हुए आग में रोटी सेंकने का काम कर रही है। पुल टूट रहे हैं, परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो रहे हैं और अपराध बढ़ रहे हैं, लगता है कि सरकार का इकबाल ही गिर गया है। वीआईपी सुप्रीमो से मिलकर उन्होंने कहा कि इंडिया एलायंस की बैठक पटना में हो रही है, हम सब आपके साथ हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को तत्काल अपराधियों को गिरफ्तार करनी चाहिए।
आगे उन्होंने कहा कि दलित वंचितों को मिलकर गरीबों का विराट आंदोलन खड़ी करनी चाहिए और सरकारी घोषणा के मुताबिक सभी 95 लाख गरीबों को 2-2 लाख रुपए की सहायता देनी चाहिए। गरीबों का राशन कार्ड छीनने, गरीबों की बस्तियों पर बुल्डोजर चलाने के बदले गरीबों को दाल, तेल, मसाला की योजना को भोजन अधिकार में शामिल करनी चाहिए। सबों का बासगीत जमीन और पक्का मकान के वादे को पूरा करना चाहिए। भट्टाचार्य ने सरकार से मांग किया है कि मामले की विस्तृत, व्यापक और सभी दृष्टि से जांच होनी चाहिए।
वहीं जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि वंचितों के बेटा को राजनीति में कमजोर करने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया है। हत्या की साजिश करने वाले को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए। पप्पू यादव ने कहा कि हत्या के सभी पहलू की जांच होनी चाहिए। उन्होंने मुकेश सहनी को सांत्वना देते हुए कहा कि हम सभी आपके साथ हैं।