अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों की तैयारियां जोरों पर है। भाजपा की नेतृत्व वाली NDA के खिलाफ विपक्षी दलों का गठबंधन I.N.D.I.A भी लगातार एक के बाद एक तीन बैठकें कर चुका है। I.N.D.I.A में शामिल दलों की बीच अब लोकसभा सीट के शेयरिंग को लेकर माथापच्ची होनी है। जिसके बाद ये तय हो जाएगा की कौन सा दल कितने लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगा। लेकिन इनसब के बीच बिहार की महागठबंधन में शामिल दलों के बीच सीट शेयरिंग की सुगबुगाहट तेज हो गई है। बिहार महागठबंधन में शामिल सभी दल I.N.D.I.A का हिस्सा है। लेकिन इसके बावजूद भी CPI(ML) ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए एक प्रस्ताव भेजा है। साथ ही CPI(ML) ने सीटों को लेकर भी बड़ी मांग की है।
CPI(ML) ने रखी बड़ी मांग
ऐसी जानकारी मिली है कि 30 सितंबर को महागठबंधन में शामिल दलों की बैठक हो सकती है। जिसमें लोकसभा सीटों के शेयरिंग को लेकर चर्चा हो सकती है। जिसे लेकर भाकपा- माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने सीटों का प्रस्ताव राजद को भेजने की बात तो कही, मगर उन्होंने आंकड़ा नहीं बताया। उन्होंने बताया है कि 30 सितंबर को महागठबंधन की बैठक में ये तय होगा की बिहार में कौन सा दल कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगा। दीपंकर भट्टाचार्य ने एक बड़ी बात कही कि टिकट को लेकर हमने पार्टी का प्रस्ताव राजद को भेजा है और जहां हमारे विधायक है उन सभी संबंधित संसदीय सीटों पर हम चुनाव लड़ेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार CPI(ML) ने अपने प्रस्ताव में बिहार की 9 लोकसभा सीटों की मांग की है। ये लोकसभा सीट सीवान, आरा, काराकाट, जहानाबाद, पाटलिपुत्र, कटिहार, बाल्मिकीनगर, बक्सर और समस्तीपुर हो सकती है।