सहरसा में बुधवार को पति पत्नी के विवाद में 25 साल के युवक ने गो’ली मारकर आत्म’हत्या कर ली। वहीं, दंपती के झगड़े में नीचे गिरने से 2 महीने के बच्चे की भी मौ’त हो गई। घटना पतरघट थाना क्षेत्र के जेमहरा गांव की है।
मृत’क की पहचान 25 साल के अंकित कुमार के रूप में हुई है। अंकित की शादी पिछले साल आलमनगर थाना क्षेत्र के खुरहान में हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी। बताया गया कि आज अंकित और उसकी पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। उस समय उसका दो महीने का बेटा मां की गोद में था। लड़ाई में वह गोद से नीचे गिर गया। सिर में गहरी चोट लगने से बच्चे की मौ’त हो गई।
इसके बाद पिता अंकित कुमार ने घर में रखे अवैध हथियार निकाले और अपने सिर में गो’ली मार ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। श’व को पोस्ट’मार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जांच में जुट गई।
पतरघट थाना अध्यक्ष अजय पासवान ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आवेदन अभी नहीं मिला है। सहरसा एसपी कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि अंकित कुमार ने अपनी पत्नी से विवाद में खुद को गो’ली मार ली है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।