बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीते 19 दिनों से समाधान यात्रा पर निकले हुए हैं। वो राज्य के अलग-अलग जिलों में जाकर वहां चल रहे विकास योजनाओं का जायजा ले रहे हैं। इस दौरान कई जगहों पर उन्हें लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है। आज नीतीश कुमार की समाधान यात्रा कटिहार पहुंची हुई है। यहां थोड़े देर के लिए उनके समाधान यात्रा में व्यवधान उत्पन्न हो गया। कटिहार में लोगों ने नीतीश कुमार का जमकर विरोध किया और उनके खिलाफ नारेबाजी भी की।
रोजगार को लेकर आक्रोशित हुए युवा
दरअसल नीतीश कुमार का विरोध करने वाली भीड़ में ज्यादातर युवा थे। जिनका कहना था कि पढ़े-लिखे होने के बावजूद भी उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है। पढ़े-लिखे होने के बाद भी उन्हें चाय या सब्जी बेचकर रोजी-रोटी चलाना पड़ रहा है। बता दें कि आक्रोशित युवाओं ने कटिहार कोढ़ा मुख्य मार्ग के डिघरी चौक पर समाधान यात्रा के दौरान लगाए पोस्टर को फाड़ कर जला दिया। कटिहार समाहरणालय के पास माले विधायक की गाड़ी को रोक दिया। साथ ही नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबजी की। साथ ही उनलोगों ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री आम लोग से मिल ही नहीं रहे हैं। बिना लोगों से मिले किसी भी समस्या का समाधान नहीं होगा।