नरकटियागंज में अनुमंडलीय न्यायालय भवन का निर्माण किया जाना है। इस निर्माण के विषय में जिला न्यायाधीश, विजय आनंद तिवारी एवं जिलाधिकारी, कुंदन कुमार द्वारा संयुक्त रूप से मुआयना करने धुमनगर पंचायत के मुरलीडीह में पहुंचे।
6 एकड़ में होगा निर्माण
बता दें कि कुल 6 एकड़ में प्रस्तावित भूमि में अनुमंडलीय न्यायालय भवन का निर्माण होना है। हो रहे इस निर्माण से न्यायालय के कार्य में तेजी होगी। साथ ही कानूनी कार्रवाई में भी रफ्तार बढ़ेगी। नए भवन में पर्याप्त जगह मिलेगा, जिसमें न्यायालय, कार्यालय का निर्माण किया जाएगा। साथ ही माननीय न्यायाधीशों सहित कर्मियों के अवासन हेतु आवास की भी व्यवस्था की जाएगी।
अन्य सहायक भी मौजूद थे
न्यायाधीश सहित कर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मुआयना के दौरान उप विकास आयुक्त अनिल कुमार, सहायक समाहर्त्ता सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्त्ता राजीव कुमार सिंह, अनिल राय, एसडीएम नरकटियागंज, धंनजय कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।