यूक्रेन से बिहारी छात्र-छात्राओं की वतन वापसी होने लगी है। रोमानिया के रास्ते फ्लाइट से विद्यार्थियों का समूह मुंबई एयरपोर्ट पहुंच रहा है। वहां से छात्र अपने गृह राज्य के लिए रवाना हो रहे हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश पर हेल्पडेस्क बनाई गई है। वहीं, घरों में बेटे-बेटियों की वापसी को लेकर आरती की थाल सजाई जा रही है। घर में खुशी के दीये जलाए जा रहे हैं।
आज अपने घर पहुंच जाएगी सुप्रिया
बक्सर जिले के इटाढ़ी क्षेत्र अंतर्गत भरचकिया निवासी कमलेश कुमार सिंह की बेटी सुप्रिया सिंह यूक्रेन के चेरनिवेट्सी से रोमानिया पहुंची। वहां से भारतीय समय के मुताबिक शनिवार सुबह 11 बजे फ्लाइट में बैठी और रात 8 बजे मुंबई पहुंची। राजपुर प्रखंड के श्यामपुर निवासी भाजपा नेता अमरेंद्र पांडेय के पुत्र अमित पांडेय भी विनिट्सिया से शाम 6:30 बजे रोमानिया के रास्ते आ रहे हैं। वतन वापसी का वीडियो अपने परिवार को भेजा है, जिसमें अमित काफी खुश दिख रहे हैं। राजपुर प्रखंड के ही चौबे के परसिया गांव निवासी व वर्तमान में सोहनी पट्टी में रह रहे अनिल श्रीवास्तव के पुत्र अभिषेक उर्फ दीपक श्रीवास्तव दोपहर 1 बजे यूक्रेन के ओडीसा से रोमानिया के लिए रवाना हुए थे। केसठ प्रखण्ड के दसियांव गांव निवासी अमृतांशु द्विवेदी भी गृह जिला लौट रहे हैं।
बच्चों से जुड़ी जानकारी के लिए इस नंबर पर करें कॉल
जिला पदाधिकारी अमन समीर ने बताया कि हेल्पडेस्क नंबर पर संपर्क कर बच्चे व उनके परिजन बच्चों के घर आने से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं। हेल्पडेस्क के प्रभारी नूर मोहम्मद से उनके नंबर 97694 12345 पर संपर्क साधा जा सकता है। बक्सर के इटाढ़ी प्रखंड के उनवास निवासी राजनाथ सिंह यादव के पुत्र अभी यूक्रेन के लबीब में हैं। पिता ने बताया कि वहां स्थिति सामान्य है।