दिवाली के दिन पटाखों का धुआं बिहार के कई जिलों की आबोहवा बदलने में पूरी तरह कामयाब रहा। प्रदूषण का स्तर अधिकतर जिलों में खराब से बहुत खराब के स्तर में पहुंच गया। राजधानी पटना में आशंका थी कि प्रदूषण का स्तर टॉप पर रहेगा, लेकिन पटना को पीछे छोड़ते हुए बिहार के 9 शहरों ने प्रदूषण का हाई लेवल अपने नाम रखा। इनमें हाजीपुर टॉप पर रहा है, जहां का एक्यूआई 304 रिकॉर्ड किया गया है। हाजीपुर की स्थिति रेड अलर्ट वाली है।
वहीं अररिया, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, समस्तीपुर, भागलपुर, बेतिया, सिवान में भी पटना से खराब स्थिति रही। पटना का एक्यूआई लेवल 204 रिकॉर्ड किया गया। जबकि अररिया में 274 AQI, पूर्णिया में 265 AQI, मुजफ्फरपुर में 247 AQI, बेगूसराय में 237 AQI, समस्तीपुर में 236 AQI, भागलपुर में 222 AQI, बेतिया में 220 AQI, सिवान में 217 AQI रहा।
जबकि 9 जिलों में AQI 100 से 200 के बीच दर्ज किया गया, जो येलो अलर्ट की श्रेणी में आता है। मुंगेर में 195 AQI, बिहार शरीफ (नालंदा) में 191 AQI, छपरा में 178 AQI, कटिहार में 171 AQI, सहरसा में 168 AQI, बक्सर में 170 AQI, गया में 144 AQI, मोतिहारी में 136 AQI और गोपालगंज में 112 AQI दर्ज किया गया।