शेखपुरा के डीएम सावन कुमार एक गांव में पहुंचे, जहां उन्होंने खुद से धान का रोपन किया। दरअसल सावन कुमार जिला मुख्यालय से दूर बरबीघा प्रखंड के भदरथी गांव गए, जहां उन्होंने धान रोपने की शुरुआत होनी थी। लेकिन मौके पर पहुंच कर कुमार ने खुद ही लुंगी पहन कर की धान रोपनी ।
डीएम ने धान रोपनी के लिए प्रेरित किया
सावन कुमार ने मौके पर कहा कि किसान हमारे अन्नदाता है, उनकी देखभाल और खुशहाली के लिए हमें पहल करना चाहिए। उन्होंने बताया कि जिला में कम वर्षा के कारण धान कि रोपनी कम हो रही है ।
पिछले दिनों भी सावन कुमार ने किया था निरीक्षण
सावन कुमार का लगातार निरीक्षण जारी है। और निरीक्षण के लिए सावन हर तरफ अपनी नज़र रख रहें है और पूर्ण रूप से अपना काम भी कर रहे हैं। पिछले दिनों भी सावन कुमार क्षेत्र के निरीक्षण में गए थे, वहां एक प्राथमिक स्कूल में गए, बच्चों के साथ जमीन पर बैठे और शिक्षक के पढ़ाने का तरीका भी देखा। डीएम द्वारा ऐसी पहल के साथ क्षेत्र में अच्छा असर भीं दिख रहा है।