बिहार में कई अस्पताल से डॉक्टर के लापरवाही के किस्से सामने आते रहते है।ताजा मामला मुजफ्फरपुर से आया है जहां हर्निया का ऑपरेशन करवाने आए बुजुर्ग की डॉक्टर ने नसबंदी कर दी। जिससे बाद बुजुर्ग को मूत्र संबंधि दिक्कते होने लगी। जिसके बाद बुजुर्ग ने जांच करवाई। जांच के बाद मामला सामने आया। मामला सामने आने के बाद सिविल सर्जन अजय कुमार ने पूरे मामले में जांच का आदेस दे दिया गया है। साथ ही फर्जी अस्पतालों और फर्जी चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए।
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि सीतामढ़ी जिले के महीसौठा थाना क्षेत्र के बोखरा गांव निवासी पचचु सहनी ने तीन महीने पहले औराई के साक्षी अस्पताल में हर्निया का ऑपरेशन करवाया था। ऑपरेशन के बाद भी उनकी समस्या बढ़ती चली गई, जिसके बाद उन्हें जांच करवाया तो पता चला की डॉक्टर ने नसबंदी कर दी है।