वरिष्ठ फिजिशियन एवं पहल के चिकित्सा निदेशक डॉ. दिवाकर तेजस्वी को ‘बिहार चिकित्सा शिरोमणि 2022’ सम्मान से सम्मानित किए गए। उन्हें ये सम्मान चिकित्सा एवम् स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए बिहार कला व सांस्कृतिक विकास परिषद् पटना के द्वारा बीते दिन गुरुवार को दिया गया। बता दें कि डॉ. दिवाकर तेजस्वी का चिकित्सीय एवं सामाजिक उत्थान के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। संयुक्त राष्ट्र संघ के अधिवेशन भाग लेने के उपरांत अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और नोवेल पुरस्कार विजेता फैँकोईस बारे सिनोसी भी एच.आई.वी. / एड्स एवं टी.वी. को लेकर डॉ. दिवाकर तेजस्वी के कार्यों की सराहना कर चुके हैं। वही अफ्रिकी देश इथोपिया में भी डॉ. दिवाकर तेजस्वी टी.बी. एवम् एड्स के क्षेत्र में संयुक्त राष्ट्र के साथ उल्लेखनी कार्य कर चुके हैं।
JDU-RJD विलय पर नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, बता दिया क्या है प्लान