पटना: बॉडीबिल्डिंग को बिहार सरकार के गेम लिस्ट में शामिल करने की मांग एक बार फिर उठने लगी है। न्यू बिहार बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन की बैठक में इस प्रकार की मांग उठी। दरअसल, प्रदेश के अब गांव-गांव तक जिम की पहुंच होने लगी है। खेल और खिलाड़ियों के लिए जिम महत्वपूर्ण हो गया है। वहीं, अब बड़ी संख्या में लोग जिम कल्चर को अपनाने लगे हैं। ऐसे में खेलों की सूची से बाहर रखने से इसे खेल के रूप में अपनाने वालों को सरकार के स्तर से मिलने वाले मौकों से वंचित होना पड़ रहा है। एसोसिएशन के चुनाव में पूर्व विधान पार्षद डॉ. रणबीर नंदन को संगठन का मुख्य संरक्षक बनाया गया है।
एसोसिएशन की बैठक के दौरान डॉ. रणबीर नंदन ने कहा कि बिहार के प्रत्येक प्रखंड में में जिम खुल रहा है। आज मैदान के अभाव में जिम संस्कृति हावी हो गई है। गांवों में भी जिम का कल्चर बढ़ा है। दुखद है कि बॉडीबिल्डिंग को बिहार सरकार ने अपने गेम लिस्ट से बाहर कर दिया है। उन्होंने कहा कि 2014 में इसे खेल सूची से हटा दिया गया था, जो न्यायोचित नहीं था। इस गेम का नेशनल होता है। अखिल भारतीय स्तर पर सिविल सर्विसेज सहित रेलवे, पोस्टल, आल इंडिया पुलिस गेम, पोस्टल एवं दूरसंचार विभाग, डिफेन्स, कोल इंडिया,और अखिल भारतीय विश्वविद्यालय स्तर पर भी यह गेम हो रहा है।
उन्होंने कहा कि पटना में आज मैदानों की कमी है और आज पटना के प्रत्येक वार्ड में युवाओं के फिजिकल एक्टिविटी के लिए जिम की अतिआवश्यकता है। डॉ नंदन ने सरकारी स्तर पर पटना के प्रत्येक वार्ड में सुसज्जित जिम को स्थापित करने की आवश्यकता पर बल दिया है।
इस खेल को सूची में बाहर रखने पर इस खेल से जुड़े खिलाड़ियों का सरकारी सेवा में समायोजन नहीं हो पाएगा। उन्होंने बताया कि जून में एसोसिएशन द्वारा मिस्टर पटना प्रतियोगिता का आयोजन होगा। डाक तार भवन में आयोजित होने वाले इस ईनामी प्रतियोगिता में मिस्टर पटना का खिताब जीतने वाले को 51 हजार रूपये की राशि नकद दी जाएगी ।
एसोसिएशन का चुनाव जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश और चुनाव अधिकारी अधिवक्ता मनोज कुमार सिन्हा की मौजूदगी में हुआ। अभय सुंदर अध्यक्ष चुने गए। वहीं, सचिव के पद पर विजय कुमार का चुनाव हुआ है। कोषाध्यक्ष के पद पर सुनील कुमार सिंह चुने गए हैं। उपाध्यक्ष पद पर गुंजेश कुमार झा, सूरज भानु गुप्ता और महबूब आलम का चुनाव हुआ है। अजय कुमार कार्यकारी अध्यक्ष चुने गए हैं। संयुक्त सचिव के पद पर उपेंद्र कुमार, मनोज कुमार, भूपेंद्र प्रताप सिंह एवं विक्रम कुमार और आयोजन सचिव के पद पर मुकुल कुमार चौधरी चुने गए हैं। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में पटना से मुकुल कुमार चौधरी एवं अशोक कुमार गोस्वामी, दरभंगा से मोहम्मद सैफुद्दीन आलम, बेगूसराय से चंदन कुमार, आरा से मोहम्मद जावेद और रोहतास से संजय चौधरी का चुनाव हुआ है।मुख्य संरक्षक ने सभी नवनिर्वाचित अधिकारियों को बधाई दी।