नेपाल में लगातार हो रही बारिश से अधवारा समूह की झीम व लखनदेई नदी उफना गयी हैं। इन नदियों में उफान से शुक्रवार को सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा प्रखंड के पुरंदाहा राजवाड़ा पश्चिमी पंचायत के लालबंदी गांव में कई घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है।
प्रभावित क्षेत्र
- लालबंदी गांव: यहां दर्जनों घरों में पानी घुस जाने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। अगल-बगल गांवों के सरेहों में भी पानी फैल रहा है।
- बसतपुर और जहदी गांव: ये गांव चारों तरफ से पानी से घिर गए हैं। बसतपुर गांव के पास झीम नदी में बना डायवर्सन उफान में पूरी तरह ध्वस्त हो गया है, जिससे आवागमन बंद हो गया है।
- झीम नदी: भारत-नेपाल सीमा होते हुए पटेल नगर (सोनबरसा) से पश्चिम पुरे सरेह में फैल गया है। भारत-नेपाल सीमा के हनुमान चौक मलंगवा रोड में सड़क पर तीन फीट पानी का बहाव है।
- लखनदेई नदी: इस नदी में पानी बढ़ जाने से छोटी भाडसर गांव के समीप सरेह में पानी बह रहा है।
बीडीओ सत्येंद्र कुमार यादव और सीओ शिल्पी कुमारी ने इन इलाकों का औचक निरीक्षण किया। बीडीओ ने बताया कि जिला के वरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया है और पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में रुक-रुक कर हो रही भारी बारिश के कारण परिहार प्रखंड से गुजरने वाली हरदी नदी एक बार फिर उफना गई है। हरदी नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि होने के कारण तेजी से बाढ़ का पानी गांवों की तरफ फैलने लगा है। परवाहा लालबंदी पथ पर पानी का तेज बहाव हो रहा है। बंसबरिया रैन से लेकर लहुरिया बाजार तक करीब ढाई फीट पानी का बहाव हो रहा है। करीब दर्जन भर गांव के सरेह में बाढ़ का पानी फैला हुआ था।