लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा उफान पर है। पहले चरण के लिए राज्य के चार लोकसभा क्षेत्र गया, नवादा, जमुई और औरंगाबाद में 19 अप्रैल मतदान होने वाले हैं। इससे पहले राजनीतिक दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप और वार-पलटवार का सिलसिला जोर पकड़ता जा रहा है। सम्राट चौधरी आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और रोहिणी आचार्य पर जमकर निशाना साधा है।
बुधवार को सुपौल से एनडीए उम्मीदवार दिलेश्वर कामत ने नामांकन दाखिल किया। पटना से सम्राट चौधरी, उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान सुपौल गए और उनके लिए चुनाव प्रचार किया। नामांकन के बाद आयोजित जनसभा में सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू जी ने अपने दो बेटों और दो बेटियों को टिकट दे दिया। अब उनकी पांच बेटियां बच गई हैं। उन्हें कब टिकट देकर सदन में भेज रहें हैं इसका डेट बता दे।
सम्राट चौधरी आरजेडी के युवराज तेजस्वी यादव पर क्रिकेट में विफल रहने और टीम में रहते हुए पानी ढोने का आरोप लगाया। बुधवार को उन्होंने सुपौल में एक सभा के दौरान कहा कि लालू प्रसाद यादव ने पहले पानी पिलाने वाले बेटे तेजस्वी यादव को बिहार का डिप्टी सीएम बनाया और अब अपनी टूरिस्ट बेटी को सिंगापुर से उठाकर सीधे सारण लोकसभा के मैदान में उतार दिया।
इसी दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के लिए आरक्षण का मतलब होता है कि परिवार के लोगों को पहले टिकट दे दिया जाए। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक बेटी जब लोकसभा चुनाव हार गई तो राज्यसभा का टिकट देकर दिल्ली में पहुंचा दिया गया। अब एक दूसरी टूरिस्ट बेटी सिंगापुर से सीधे छपरा आई है। उसे छपरा की बेटी बताते हुए स्थानीय लोगों से आशीर्वाद देने की बात कही जा रही है। अब जरा सोचिए कि छपरा की बेटी को न्याय मिलेगा या लालू यादव की बेटी को।
लालू की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के सवालों का जवाब दिया है। सम्राट चौधरी के आरोपों पर पार्टी की प्रवक्ता सारिका पासवान ने सम्राट चौधरी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी तो खुद पानी पिलाने का काम करते थे। उन्होंने कहा कि जब वह राष्ट्रीय जनता दल में थे तो लोगों को पानी पिलाते थे और इसी काम की वजह से उन्हें मंत्रिमंडल में जगह दी गई और महत्वपूर्ण विभाग का मंत्री बनाया गया।