बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ऑनलाइन शिक्षक हाजिरी प्रणाली फिलहाल दिक्कतों का सामना कर रही है. दरअसल, शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए बनाए गए ई-शिक्षाकोष मोबाइल एप में कई खामियां सामने आई हैं, जिसके चलते शिक्षकों को अपनी हाजिरी दर्ज कराने में परेशानी हो रही है.
समस्या का समाधान नहीं तो आर्थिक दंड:
इस मुद्दे पर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने सख्त रुख अपनाते हुए सम्बंधित एजेंसी को 28 जून तक एप को दुरुस्त करने का अल्टीमेटम दिया है. परिषद ने स्पष्ट किया है कि यदि निर्धारित समय सीमा के अंदर एप में सुधार नहीं होता है तो सम्बंधित एजेंसी पर आर्थिक दंड भी लगाया जा सकता है.
एप में आ रही ये तकनीकी दिक्कतें:
- शिक्षक मोबाइल एप पर लॉग इन करने में असमर्थ हैं.
- कई मामलों में एप लोकेशन को ट्रैक नहीं कर पा रहा है.
- कुछ शिक्षकों के मोबाइल में एप का नया वर्ज़न इनस्टॉल करने के बाद भी कैमरा काम नहीं कर रहा है.
शिक्षकों की परेशानी बढ़ी:
उपरोक्त तकनीकी खामियों के कारण राज्य भर के सरकारी स्कूलों के शिक्षक अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में असमर्थ हो रहे हैं. गौरतलब है कि 25 जून से बिहार में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए ऑनलाइन हाजिरी की अनिवार्यता लागू कर दी गई है.
एजेंसी को पहले भी लगाया जा चुका है जुर्माना:
बता दें कि बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने पहले भी ई-शिक्षाकोष एप में खामियों को लेकर एजेंसी को चेतावनी दी थी और जुर्माना भी लगाया था.
आशा है जल्द होगा समाधान:
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद को उम्मीद है कि सम्बंधित एजेंसी 28 जून तक एप में आ रही तकनीकी दिक्कतों का समाधान कर लेगी. ऐसा नहीं होने पर परिषद द्वारा सख्त कार्रवाई की जा सकती है