नीतीश सरकार के निर्देश पर बिहार की जेलों में फिर एकबार छापेमारी शुरू हुई है। आज आरा मंडल कारा में सुबह-सुबह जिला प्रशासन के तमाम वरीय पदाधिकारी दलबल के साथ छापेमारी करने पहुंचे। जिलाधिकारी भोजपुर तनय सुल्तानिया, एसपी राज सहित जिले के कई वरीय पदाधिकारियों की टीम ने आरा मंडल कारा का निरीक्षण किया और औचक छापेमारी की। इस दौरान मंडल कारा के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई। लेकिन किसी तरह का कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है।
‘बीजेपी ने नीतीश कुमार की बोलती बंद करा दी, दोनों SC कैबिनेट मंत्री भी चुप…’
हालांकि जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने बताया कि कुछ लोगों के पास लिमिट से ज्यादा कैश बरामद हुआ है, जिसपर कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसपी राज ने बताया कि जिला प्रशासन और भोजपुर पुलिस की संयुक्त छापेमारी में मंडल कारा के कोने-कोने की तलाशी ली गई, हर वार्ड का निरीक्षण किया गया और जेल प्रशासन पर कड़ा निर्देश भी जारी किया कि किसी तरह की कोई अप्रिय सामग्री किसी बंदी के पास नहीं पाई जाए, इसका खास ध्यान रखा जाए।
छपरा, भागलपुर- पूर्णिया-लखीसराय में भी छापेमारी
वहीं जिला प्रशासन ने एसपी और डीडीसी के नेतृत्व में आज छपरा मंडल कारा का भी निरीक्षण किया गया। छापामारी के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल के साथ एसपी खुद मंडल कारा पहुंचे और विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। एसपी के साथ डीडीसी और एसडीओ सदर के साथ कई थानों की पुलिस ने मंडल कारा के हर वार्डों की सघन छापेमारी की। वहीं डीडीसी ने बताया कि कोई भी आपत्तिजनक सामान कैदियों के पास से बरामद नहीं हुआ है। जेल के अस्पताल और किचन का निरीक्षण किया गया जहां कुछ कमियां दिखी, उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है। जेल में छापेमारी की खबर से कैदियों में हड़कंप मचा रहा, परंतु जेल से कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हो पाया।
ये बन सकते हैं झारखंड के नए DGP! जानें सरकार ने किस-किस IPS का नाम UPSC को भेजा
इसके अलावा पूर्णिया सेंट्रल जेल में गुरुवार को डीएम व एसपी ने छापेमारी की। बड़ी संख्या में पुलिस बलों के साथ अधिकारियों ने दबिश डाली जिससे जेल के अंदर हड़कंप मच गया। पूर्णिया के डीएम और एसपी इस दौरान मौजूद रहे। जेल के सभी वार्डों को खंगाला गया और तलाशी ली गयी। वहीं लखीसराय मंडल कारा, कटिहार व भागलपुर जेल में भी छापेमारी की गयी।